Raid 2 Box Office Collection Day 22: अजय देवगन की रेड 2 को रिलीज हुए आज 22 दिन पूरे हो चुके हैं. 1 मई को रिलीज हुई फिल्म ने पिछले 21 दिनों में शानदार कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. वो भी ऐसे समय में जब दो बड़ी हॉलीवुड फिल्में मिशन इंपॉसिबल 8 और फाइनल डेस्टिनेशन 6 थिएटर्स में आ चुकी हैं.
वहीं फिल्म ने आज यानी 22वें दिन की शुरुआत भी बढ़िया की है. फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो एक नजर फिल्म की अब तक की टोटल कमाई पर डाल लेते हैं.
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन की रेड 2 ने मेकर्स के बताए गए ऑफिशियल आंकड़ें को मुताबिक, 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा 19वें दिन ही पार कर लिया था. फिल्म ने 19 दिन में 153.67 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के बाद 20वें दिन 2.25 करोड़ और 21वें दिन 1.75 करोड़ रुपये कमाए.
22वें दिन यानी आज फिल्म ने 10:20 बजे तक 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 159.42 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि 20वें दिन से लेकर आज तक की कमाई से जुड़ा डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है. 22वें दिन की कमाई का डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
जाट-स्काई फोर्स से कई गुना अच्छी स्थिति में रेड 2
जाट ने 22वें दिन सिर्फ 22 लाख रुपये कमाए थे, तो वहीं स्काई फोर्स सिर्फ 20 लाख ही कमा पाई थी. सलमान खान की सिकंदर की बात करें तो इसकी हालत सबसे ज्यादा खराब थी. इसने तो सिर्फ 10 लाख रुपये ही बटोरे थे. ये सभी इस साल रिलीज हुई वो फिल्में हैं जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा रही, इसके बावजूद ये सभी इस मामले में रेड 2 से पिछड़ गईं. रेड 2 अब भी हर रोज करोड़ का आंकड़ा पार कर जा रही है.
रेड के बारे में
साल 2018 में अजय देवगन पहली बार रेड फिल्म में अमय पटनायक बनकर आए थे. तब उन्होंने सौरभ शुक्ला के कैरेक्टर के घर में रेड मारी थी. इस बार अमय पटनायक ने रितेश देशमुख के निभाए गए कैरेक्टर के घर में रेड मारकर बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी है. फिल्म में वाणी कपूर हैं और अमित स्यार के अलावा सौरभ शुक्ला का भी रोल है. डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने इसके पहले पार्ट को डायरेक्ट किया था और इस बार भी ये कमान उन्हीं के हाथ में थी.