Raid 2 Box Office Collection Day 12: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने सच में गजब कर दिया है. 1 मई को रिलीज हुई फिल्म की कमाई उस दौरान भी बढ़ गई जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडिया-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. फिल्म ने सेकेंड वीकेंड गजब का कलेक्शन किया और फाइनली विक्की कौशल की 'छावा' के बाद 2025 की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की राह में निकल चुकी है.
अजय देवगन की फिल्म आज यानी 12वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है जबकि आज से वीकडेज की शुरुआत हो चुकी है और सोमवार को फिल्म की कमाई वैसे भी घट जाती है. 'रेड 2' की कमाई घटी तो है लेकिन फिर भी अच्छी है.
'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, रेड 2 ने पहले हफ्ते 98.89 करोड़ और दूसरे वीकेंड में 25.62 करोड़ रुपये कमाते हुए 11 दिन में 124.51 करोड़ रुपये कमाए. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज 10:20 बजे तक 3.88 करोड़ कमाते हुए टोटल 128.39 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. आज से जुड़े आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'रेड 2' का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
'रेड 2' का 48 करोड़ रुपये बजट है जबकि फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 162.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें आज का कलेक्शन जोड़ दें तो ये करीब 166 करोड़ के आसपास पहुंचता है. यानी फिल्म ने बजट का 347 प्रतिशत कमा लिया है. यानी अगले कुछ दिनों में ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर का तमगा मिलने वाला है.
'रेड 2' बनेगी साल की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसर
600 करोड़ी 'छावा' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'स्काई फोर्स' है. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने इंडिया में 131 करोड़ रुपये कमाए थे. जिसे रितेश देशमुख-अजय की फिल्म कल तक आराम से तोड़ देगी.
'रेड 2' के बारे में
'रेड 2' को राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनाया गया है. फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख तो वाहवाही बटोर ही रहे हैं. साथ ही, वाणी कपूर, अमित स्याल और सौरभ शुक्ला की तारीफ हो रही है.