Rahul Vaidya-Anushka Sharma Old Video: क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. विराट ने गलती से अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दी थी. जिसके बाद से हर जगह ये ही चल रहा है. इसी बीच राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके फैंस को पोस्ट  शेयर करके जोकर कह दिया था. जिसके बाद से विराट के फैंस राहुल को ट्रोल भी कर रहे हैं. अब राहुल वैद्य और अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सिंगर अनुष्का के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस पुराने वीडियो को विराट कोहली से लिंक किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं ये वीडियो देखकर ही विराट ने राहुल को ब्लॉक किया था.

वायरल हो रहा वीडियो एक इवेंट का है. ये बहुत सालों पुराना है. जिसमें राहुल ऑडियंस के सामने अनुष्का शर्मा की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वो उनके लिए गाना गा रहे हैं और फिर उनके हाथ पर किस भी करते हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है.

लोगों ने किए कमेंटराहुल और अनुष्का का ये वीडियो देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि विराट ने ये देखने के बाद ही राहुल को ब्लॉक किया होगा. एक ने लिखा- 'कोहली के फैंस पूछ रहे हैं कि राहुल वैद्य कौन है?? वह आदमी इरेलिवेंट है?? इस बीच, राहुल वैद्य वो व्यक्ति है जिसने विराट कोहली से पहले अनुष्का से मुलाकात की, उन्हें गले लगाया और किस किया.' दूसरे ने लिखा-विराट कोहली ने स्टेज पर राहुल वैद्य के अनुष्का शर्मा को किस करने का वीडियो देखा तो वह इनसिक्योर फील करने लगे और इस दर्द को दूर करने के लिए 15 साल छोटी लड़की अवनीत कौर का पीछा करने लगे, फिर राहुल वैद्य को खुश करने के लिए उन्हें ब्लॉक कर दिया.

राहुल ने किया था पोस्टकुछ समय पहले राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया था कि विराट ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ है. उन्होंने लिखा था- आज तक समझ में नहीं आया, भाई ने ब्लॉक क्यों किया.

ये भी पढ़ें: भरत तख्तानी संग तलाक के बाद भी खुद को सिंगल मॉम क्यों नहीं मानती ईशा देओल? कैसे कर रहीं बेटियों की परवरिश? एक्ट्रेस ने किया खुलासा