गायक राहुल वैद्य ने गुरुवार को बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. गायक ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा करते हुए प्रशंसकों को उनके फेसबुक अकाउंट से किये गये किसी भी तरह के पोस्ट को नजरअंदाज करने की हिदायत दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, ‘‘मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. कृपया हैकर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को नजरअंदाज करें. जल्द इसे ठीक कराने की कोशिश कर रहा हूं.’’ बता दें कि वैद्य को पहली बार तब पहचान मिली जब उन्होंने लोकप्रिय कार्यक्रम इंडियन आइडल में बतौर उम्मीदवार हिस्सा लिया था. उन्होंने ‘बे इंतहा, तेरा इंतजार और कुबूल कर ले' जैसे गीत गाये.

गायक को हाल में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में देखा गया और अब वे स्टंट आधारित शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 में भी हिस्सा लेंगे. खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में उनके साथ कई जाने माने सितारे भी नजर आने वाले हैं. इन सितारों की लिस्ट में अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, दिव्यंका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, सना मकबुल, एमटीवी स्पिलिट्सविला फेम वरुण सूद, टेलीविजन एक्टर विशाल आदित्य सिंह और महाभारत एक्टर सौरभ राज शामिल हैं. 

राहुल ने इंटरव्यू में कही ये बड़ी बात 

राहुल वैद्य ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी शो में अपनी जर्नी शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह पानी से डरते हैं और उन्हें तैरना नहीं आता है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर पानी के अंदर रहने का कोई स्टंट आया और वह डूबने लगे तो वह नहीं जानते कि उनके साथ क्या होगा. उन्होंने कहा कि वह ऊंचाई, सांप और पानी का सामना करने के एक्साइटेड हैं लेकिन नई जर्नी को लेकर थोड़ा नर्वस हैं. उन्होंने कहा कि खतरों के खिलाड़ी के कुछ स्टंट में समुद्र के अंदर रहने की जरूरत होती है और इससे वह बहुत ज्यादा डरते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि पानी के अलावा वह सांप और खतरों के खिलाड़ी में होने वाले हर स्टंट से डरते हैं. 

इसे भी पढ़ेंः-

क्या हवा और जानवरों से भी कोरोना संक्रमण फैलता है? सरकार ने दिया ये जवाब

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे भी जांच के दायरे में, कस सकता है CBI का शिकंजा