Rahul Roy Brain Stroke: बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय साल 2020 में 'एलएसी- लिव द बैटल इन कारगिल' की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे. इस घटना के बाद उन्हें ठीक होने में काफी समय लग गया. एक्टर ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें ट्रीटमेंट और थेरेपी के कई पड़ाव से गुजरना पड़ा. इस मुश्किल घड़ी में परिवार, करीबी दोस्तों और सहयोगियों ने उनका साथ दिया. अब राहुल रॉय ने बताया कि रिकवरी के बाद फिल्म वॉक के लिए शूटिंग करना बहुत चुनौतीपूर्ण था.


फिल्म के लिए शूट करना बहुत चैलेंजिंग रहा 


राहुल रॉय ने मिड डे के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, 'सेहत बिगड़ने के बाद वॉक के लिए शूट करना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन डायरेक्टर सहित पूरी टीम के सपोर्ट से मैं ऐसा कर पाने में सफल रहा. मेरी रिकवरी जर्नी में मेडिकल ट्रीटमेंट, स्पीच थेरेपी और करीबियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.' 


फिजिकल-मेंटल हेल्थ के लिए लिया समय


उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपने फिजिकल और मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता दी और इसके लिए समय लिया. एक्सरसाइज, डाइट और मेडिटेशन की एक अनुशासित रुटीन को फॉलो किया. 


क्या है वॉक फिल्म की कहानी?


राहुल रॉय की फिल्म वॉक की शूटिंग राजस्थान और महाराष्ट्र में हुई है. ये फिल्म कोरोना काल में देश में लगे लॉकडाउन पर आधारित है. इस मूवी में राहुल रॉय रोशन के रोल में नजर आएंगे, जो कोविड टाइम में अपने दोस्त के बेटे को कंधे पर बिठाकर 1000 मील का सफर पैदल तय करता है. 9 अप्रैल को जम्मू कश्मीर फिल्म फेस्टिवल में फिल्म वॉक में राहुल रॉय की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई और इस मूवी को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी मिला.


राहुल रॉय को इस फिल्म से मिली पॉपुलैरिटी


बताते चलें कि राहुल रॉय ने महेश भट्ट की फिल्म आशिकी में काम किया था, जो साल 1990 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने अनु अग्रवाल के साथ स्क्रीन शेयर किया था और दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी हिट साबित हुई थी. इसके बाद राहुल रॉय 'जुनून', 'सपने साजन के', 'गुमराह', 'नसीब' और 'ऐलान' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. 


यह भी पढ़ें-'ड्रग्स लेता है...पंक्चुअल नहीं है', Adhyayan Suman का दावा- पिता से बदला लेने के लिए मुझे कई फिल्मों से किया गया बाहर