बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कुछ समय आठ घंटे की शिफ्ट की मांग की थी. जिसके बाद से इंडस्ट्री में काम को लेकर डिबेट छिड़ गई है. शिफ्ट की वजह से दीपिका को दो फिल्मों से बाहर भी कर दिया गया है. दीपिका पादुकोण के बाद राधिका आप्टे ने भी लंबी शिफ्ट करने से मना कर दिया है. उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. राधिका ने शिफ्ट के घंटे कम करने के पीछे की वजह भी बताई है.

Continues below advertisement

राधिका ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में काम करने के घंटों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस मामले पर उन्हें लोगों से लड़ना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग एक्टर के बच्चे की देखभाल के लिए नैनी रखने का सुझाव देते हैं. लेकिन यह सच में कोई समाधान नहीं है.

ज्यादा देर तक काम करने पर किया रिएक्टराधिका से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री को पेरेंट्स के लिए ज्यादा फ्रेंडली बनाने के लिए वह क्या करेंगी. उन्होंने कहा- 'मैं सबसे पहले काम के घंटे बदलूंगी. आप किसी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह पूरे हफ्ते अपने बच्चे को देखे बिना रहे. मैंने लंबी शिफ्ट करने से मना करने पर कई बार बातचीत और बहस की है. आपको हैरानी होगी कि इसके लिए कितनी लड़ाई लड़नी पड़ती है. मुझे यह बहुत अजीब लगता है और लोग कहते हैं कि नैनी रख लो और उसे सेट पर ले आओ. सॉरी, लेकिन यह सच में इसका जवाब नहीं है.'

Continues below advertisement

काम करने से किया मनाराधिका ने स्क्रिप्ट साइन करते समय अपनी नॉन-नेगोशिएबल शर्तों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- 'वो पांच दिन का वर्किंग वीक और 12 घंटे की शिफ्ट पसंद करेंगी. उन्होंने कहा- मैंने अब अपनी बात पर अड़ना शुरू कर दिया है और बहुत से लोगों को यह पसंद नहीं आया है. मैं 12 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकती और इसमें ट्रैवल, हेयर, मेकअप और शूटिंग सब कुछ शामिल है. अगर मेरे ट्रैवल में दो घंटे लगते हैं, तो शिफ्ट उसी हिसाब से प्लान करनी होगी. बेशक, इसके कुछ अपवाद हो सकते हैं, लेकिन यह मेरी नॉन-नेगोशिएबल शर्त है.'

उन्होंने आगे कहा- 'मैं वीकली ऑफ पर जोर देती हूं और आइडियली हफ्ते में पांच दिन से ज्यादा काम नहीं करना चाहती. जब तक कि कोई छोटी फिल्म न हो जहां प्रोजेक्ट सच में इसके बिना काम नहीं कर सकता. मैं हफ्ते में पांच दिन और 12 घंटे की शिफ्ट पसंद करूंगी.'

ये भी पढ़ें: 'अर्जुन कपूर हैं लाइफ का जरूरी हिस्सा', ब्रेकअप के दो साल बाद बोलीं मलाइका अरोड़ा, मिस्ट्री मैन को लेकर कह दी ऐसी बात