बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे बेबाकी से अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस मानी जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में राधिका ने उनके कथित न्यूड वीडियो को लेकर अपनी बात रखी है. राधिका को उस समय काफी ट्रोल भी किया गया था. एक्ट्रेस ने कहा है कि फिल्म पार्च्ड में उनकी भूमिका ऐसे समय में आई थी जब उन्हं  इसकी जरूरत थी. राधिका ने कहा कि उस न्यूड वीडियो में वह नहीं थीं.   

राधिका ने लीना यादव की 2016 में पार्च्ड में एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी और उनके रोल की काफी तारीफ की गई थी. राधिका ने ग्रैजिया मैगजीन से बातचीत में कहा कि "जब क्लीन शेव की शूटिंग के दौरान मेरी एक न्यूड क्लिप लीक हुई, तो मुझे बुरी तरह ट्रोल किया गया और इसने मुझे प्रभावित किया. मैं चार दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल सका, इसलिए नहीं कि मीडिया क्या कह रहा था, बल्कि इसलिए कि मेरे ड्राइवर, चौकीदार और मेरे स्टाइलिस्ट के ड्राइवर ने मुझे तस्वीरों से पहचान लिया था."

इन चीजों के बारे में सोचना समय की बर्बादीराधिका ने आगे कहा, " वे कंट्रोवर्सियल तस्वीरें बेर –स्किन वाली सेल्फी थीं और कोई भी समझदार व्यक्ति अनुमान लगा सकता था कि उनमें मैं नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है जो कोई कर सकता है या किसी को करना चाहिए लेकिन इसे अनदेखा करें. वरना आपके समय की बर्बादी है. इसलिए, जब मैंने पार्च्ड के लिए कपड़े उतारे तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. ” पार्च्ड जैसे रोल की थी जरूरतपार्च्ड में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, राधिका ने कहा कि "मुझे वास्तव में इस तरह की भूमिका की ज़रूरत थी क्योंकि जब आप बॉलीवुड में होते हैं तो आपको लगातार सलाह दी जाती है कि आपके शरीर के साथ क्या करना है और मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपने शरीर या चेहरे के लिए कभी कुछ नहीं करूंगी. " 

हाल ही एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा था कि  वे खुद बहुत भाग्यशाली मानती हैं कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट मिले.  राधिका को हाल ही में फिल्म  "ओके कंप्यूटर"  में विजय वर्मा और जैकी श्रॉफ के साथ नजर आई थीं. 

 

 यह भी पढ़ें-जब Dimple Kapadia और Rajesh Khanna अलग होने के बाद एक बंद कमरे में मिले तो एक-दूसरे से नजरें मिलाना हो गया था मुश्किलएक बार में 8 समोसे खा जाते हैं Hrithik Roshan, एक्टर ने The Kapil Sharma Show में खुद ज़ाहिर किया था अपना समोसा प्रेम