मुंबई: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार कही जाने वाली आम्रपाली दुबे और पवन सिन्हा की फिल्म ‘सत्या’ के गाने ‘राते दिया बुताके’ ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. यह गाना यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्मों के गानों में सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला गाना बन गया है. आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी है कि इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 21 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आपको बता दें कि 200 मिलियन के जादुई आंकड़े को पार करने वाला ये पहला भोजपुरी गाना है. इस गाने को वेव म्यूज़िक चैनल ने दो बार शेयर किया है. मार्च 2017 में शेयर किए गाने को अब तक 117 मिलियन यानी करीब 11 करोड़ 70 लाख बार और नवंबर 2017 में शेयर किए गाने को करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ बार देखा गया है. इस तरह इस एक गाने को अब तक 21 करोड़ 70 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
बता दें आम्रपाली को यूट्यूब की सेंसेशन कहा जाता है. उनका हर गाना यूट्यूब पर सुपरहिट हो जाता है. आम्रपाली को भोजपुरी सिनेमा में आए तकरीबन 4 साल का वक्त हो चुका है. उनके चाहने वालों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है.
इस फिल्म में आम्रपाली पवन सिंह के साथ नज़र आई थीं. खास बात ये है कि इस वीडियो को यूट्यूब पर करीब 7 करोड़ लोग देख चुके हैं.