Shahid Kapoor: शाहिद कपूर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. अपनी दमदार एक्टिंग, शानदार लुक, जबरदस्त डांस और अट्रैक्टिव लुक की वजह से वे लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. खासतौर पर लड़कियां तो उनकी दीवानी हैं जो स्टार की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ पर नजर रखती हैं. हालांकि कुछ फैंस अक्सर अपनी सीमा भूल जाते हैं और कई बार स्टार्स के लिए ही मुसीबत बन जाते हैं. आज हम आपको शाहिद कपूर की एक ऐसी ही फैन के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ उनका पीछा करती थी बल्कि यह भी दावा करती थी कि वह उनकी पत्नी है. हैरानी की बात ये है कि शाहिद की ये फैन  एक सुपरस्टार की बेटी थीं.

शाहिद कपूर के लिए क्रेजी थी सुपरस्टार की बेटीशाहिद कपूर की ये क्रेजी फैन कोई और नहीं दिवंगत अभिनेता राज कुमार की बेटी वास्तविकता पंडित हैं. वास्तविकता अपने ऑन-स्क्रीन काम से ज्यादा ऑफ-स्क्रीन विवादों के कारण सुर्खियों में रहीं और एक बार शाहिद कपूर के साथ कानूनी विवाद में भी फंस गईं थी. राज कुमार की बेटी वास्तविकता पंडित अपने पिता के निधन के बाद पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुई थीं. 1996 में उनके भाई पुरु की फिल्म लॉन्च पर वे नजर आई थी. वास्तविकता पंडित ने भी अपने परिवार के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की और फिल्मों में काम किया लेकिन सफल नहीं हुईं और वे कुछ फ्लॉप फिल्मों में ही दिखाई दीं.

शाहिद ने वास्तविकता के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायतवास्तविकता पंडित ने शाहिद कपूर के लिए अपने कथित जुनून के कारण सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. दोनों की पहली मुलाकात श्यामक डावर के एक्टिंग स्टूडियो में हुई थी. वास्तविकता पंडित शाहिद कपूर से इतनी इम्प्रेस थीं कि उन्होंने न केवल खुद को उनका नंबर वन फैन बताया, बल्कि उनका पीछा भी किया. हालात इतने बिगड़ गए कि 2012 में शाहिद कपूर ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि वास्तविता पंडित उन्हें परेशान कर रही हैं.

शाहिद कपूर ने पुलिस को बताया था कि जब भी वह घर से बाहर निकलते थे, तो वास्तविक्ता पंडित अक्सर उनका रास्ता रोक लेती थी और उनकी कार के बोनट पर बैठ जाती थी और बार-बार कहती थी कि वह उनकी सबसे बड़ी फैन है.

वास्तविकता खुद को शाहिद की पत्नी बताती थीं उस समय, एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "वह उनकी बिल्डिंग के बगल वाले घर में रहने लगी थीं, खुद को उनकी पत्नी के रूप में पेश करती है, उनकी कार का रास्ता रोकती है और यहां तक ​​कि शूटिंग के दौरान भी उनके साथ जाती है." 

यह मामला इतनी तेजी से बढ़ा कि वास्तविकता पंडित को एकांतवास करना पड़ा और पब्लिश प्लेसेस पर दिखना बंद करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस कई कोशिशों के बावजूद उसका पता नहीं लगा पाई और फाइनली वास्तविक्ता को लापता घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:-जैस्मिन भसीन और अली गोनी कब कर रहे हैं शादी? एक्ट्रेस ने मैरिज प्लान का कर दिया खुलासा