बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की जिसमें वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वो अपने पिता और बेटे के साथ नजर आ रहे थे. इस तस्वीर में मंदिर के ऊपर क्रिश्चियन क्रॉस रखा दिखाई दे रहा था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. माधवन ने इस सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर अब शानदार जवाब दिया है.
माधवन ने ये तस्वीर साझा की थी जिसमें वो अपने पिता और बेटे के साथ जनेऊ धारण किए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में पीछे की ओर एक मंदिर नजर आ रहा है जिसमें क्रॉस और गोल्डन टेंपल नजर आ रहा है. माधवन ने बताया कि ये अवनी अवत्तम पूजा की तस्वीर है जो कि ब्रह्मणों में की जाती है. इसी तस्वीर को लेकर उन्हें विरोध और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. हिंदू धर्म को मानने वाले माधवन के मंदिर में क्रॉस दिखने के बाद फैंस ने उनसे लगातार ये सवाल पूछना शुरू कर दिया कि क्या उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया है.
माधवन ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि वो ऐसे लोगों की परवाह नहीं करते और दुआ मांगते हैं कि ये सब जल्दी ठीक हो जाएं. उन्होंने लिखा, ''मैं ये देखकर हैरान हूं कि तुम लोगों ने वहां रखा गोल्डन टेंपल नहीं देखा और न ही मुझसे पूछा कि क्या मैं सिख धर्म को अपना रहा हूं. मुझे दरगाह और दुनिया के सभी धार्मिक स्थानों से आर्शिवाद मिला है.''