R Madhavan On Oscars Nomination Film: आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'धोखा राउंड डी कॉर्नर' के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्कर नॉमिनेशन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. माधवन का कहना है कि ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (‘Rocketry: The Nambi Effect) और 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर भी विचार किया जा सकता है जिसके लिए वो अब एक अभियान भी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.


रॉकेटरी को ऑस्कर नॉमिनेशन में लाने के लिए आर माधवन चलाएंगे अभियान:


एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने कहा, 'ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए उनकी फिल्म 'रॉकेट्री' और उनके सह-कलाकार दर्शन कुमार की फिल्म, 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए भी विचार करना चाहिए. अभिनेता ने कहा कि दर्शन और वो अपनी-अपनी फिल्मों के लिए अभियान शुरू करने जा रहे हैं.'


छेलो शो के निर्माताओं को माधवन ने दी शुभकामनाएं:


आर माधवन ने गुजराती फिल्म 'छेलो शो' के निर्माताओं को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वो जीतेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने IndiaToday.in से बात करते हुए कहा, 'मैं ये भी उम्मीद करता हूं कि भारत में हमारे पास ऑस्कर के समकक्ष या बेहतर प्लेटफॉर्म होगा. अब बहुत हो गया हम वहां कुछ साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.'


ऑस्कर को लेकर दीवानगी के बारे में आर माधवन (R Madhavan) ने कहा, 'मैंटल होना अच्छा रहेगा, ये अलग बात होगी. ऑस्कर से फर्क सिर्फ इतना है कि जो कोई भी इसे वेस्ट में हासिल करता है, उसके कद, इनकम, पेमेंट, इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के तरीके में बहुत बड़ा अंतर होता है. हमें एक होना चाहिए, जहां जैसे ही हमें अवॉर्ड मिलता है, वहां वैल्यूएशन में इजाफा होना चाहिए.'


ये भी पढ़ें:


Tejasswi Karan Breakup: बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से तेजस्वी प्रकाश का हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने फैंस को दी टेंशन


Koffee With Karan: गौरी खान ने बेटे आर्यन खान को दी डेटिंग को लेकर खास टिप, कहा- जितनी चाहे लड़कियों को करो डेट...