R Madhavan On Aamir Khan Film Lal Singh Chaddha: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) की आगामी फिल्म ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ (Dhokha: Round D Corner) का 17 अगस्त को टीजर रिलीज हुआ है. ये एक संस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसमें माधवन के साथ एक्ट्रेस खुशाली कुमार (Khushalii Kumar), एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और दर्शन कुमार (Darshan Kumar) नज़र आने वाले हैं. इसी बीच टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान आर माधवन ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Aamir Khan Film Lal Singh Chaddha) के ना चलने को लेकर बात की है.


क्यों नहीं चली लाल सिंह चड्ढा


इस दौरान आर माधवन से सवाल पूछा गया कि आपकी हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ थिएटर्स में कामयाब रही हैं, लेकिन आखिर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ क्यों नहीं चल रही हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए माधवन ने कहा- ‘लाल सिंह चड्ढा को बनाने में काफी मेहनत लगी और उसको बनाने के पीछे का उद्देश्य भी अच्छा था, लेकिन आज के समय में लोग वर्ल्ड सिनेमा देखते हैं और उससे अपने सिनेमा को जज करते हैं.’


आगे एक्टर ने कहा कि, ‘अगर हमें पता होता है कि लाल सिंह चड्ढा क्यों नहीं चली तो हम सब हिट फिल्में बना रहे होते. कोई भी ये सोचकर फिल्म नहीं बनाता है कि वो गलत नहीं बना रहा है’.


बहरहाल, लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई है. आमिर खान के अपोजिट इस फिल्म में करीना कपूर नज़र आई हैं. साथ ही साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने इसके ज़रिए बॉलीवुड में कदम में रखा है. गौरतलब है कि ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ (Forest Gump) का रीमेक है.


कब रिलीज हो रही है माधवन की फिल्म


आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ (Dhokha: Round D Corner)  का टीजर संस्पेंस और थ्रिलर से काफी भरपूर है. ये फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसके ज़रिए गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार (Khushalii Kumar)अपने फिल्मी करियर की शुरूआत कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-


The Kapil Sharma Show की ‘दादी’ Ali Asgar ने अचानक शो छोड़ने की बताई वजह, बोले- इतना रायता फैल गया था कि...


Watch: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद बिपाशा बसु ने पहली बार शेयर किया वीडियो, क्यूट अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं