Irrfan Khan Son Babil Khan Film Qala: दिवंगत एक्टर इरफान के बेटे बाबिल भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही बाबिल की अपकमिंग फिल्म ‘काला’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. इस दौरान बाबिल ने कहा कि वह स्क्रीन पर अपने पिता के क्रिएट किए गए मैजिक की कॉपी करने के बजाय अपनी खुद की ट्रिक्स दिखाना चाहते हैं.
बहुत दबाव में हैं बाबिलअप्रैल 2020 में इरफान के निधन के कुछ महीने बाद, बाबिल ने अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म की शूटिंग दो साल पहले शुरू की थी. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर, बाबिल ने ये भी माना कि वह "बहुत दबाव" में हैं. वह कहते हैं, “दो साल पहले, जब हम शूटिंग कर रहे थे, उस समय भी दबाव था. यह मुझे खुश भी कर देता था और यह मुझे डरा भी देता था लेकिन अब यह मुझे बेहतर करने और काम करने के लिए इंस्पायर करता है. दबाव की डेफिनेशन अब बदल गई है.
खुद की खूबी एक्सप्लोर करूंगायह पूछे जाने पर कि वह अपने करियर की शुरुआत में इरफ़ान की किन क्वालिटीज को खुद में लाना चाहेंगे तो इस पर बाबिल ने कहा, “मेरे पिता की जो ख़ूबियां थीं वो अपने साथ ही लेकर चले गए, अब मैं अपनी ख़ूबियां एक्सप्लोर करूंगा.
हर तरह के किरदार निभाना चाहते हैं बाबिलयह पूछे जाने पर कि वह अपनी जर्नी की प्लानिंग कैसे कर रहे हैं तो इस पर बाबिल कहते हैं कि वह ऐसा करने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं. वह कहते हैं, "चूंकि हमें यह भ्रम है, हमें लगता है कि हम अपनी जर्नी के कंट्रोल में हैं लेकिन हम नहीं हैं. लाइन जैसा दिखाएगी उसके साथ मैं सुधार करूंगा. मैं सब कुछ एक्सप्लोर करना चाहता हूं, मैं हर तरह की फिल्में करना चाहता हूं और हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं. मैं सिर्फ एक्सप्लोर करना चाहता हूं, बस इतना ही.
क्या है ‘काला’ की कहानीलेखिका-फिल्म निर्माता अन्विता दत्त की फिल्म ‘काला’ की कहानी 1940 के दशक की कोलकता की एक युवा सिंगर पर बेस्ड है, जिसका रोल तृप्ति डिमरी निभा रही हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि तृप्ति डिमरी के किरदार को म्यूजिक से नफरत है. हालांकि आगे चलकर वो एक बड़ी सिंगर बनती हैं. हर तरफ सिर्फ उनका ही क्रेज देखने को मिलता है, लोग उनके दीवाने होते हैं. जब तृप्ति अपने करियर में ऊंचाइयों पर होती हैं तभी एंट्री होती है ‘जगन’ नाम के एक हीरो की जो लोगों को रिप्लेस कर उनकी जगह लेने के लिए जाना जाता है, जिसके बाद तृप्ति का क्रेज कम होने लगता है और वो डिप्रेशन का शिकार हो जाती हैं. फिल्म में जगन का किरदार इरफान खान के बेटे बाबिल निभा रहे हैं. वहीं ट्रेलर में उनका किरदार बेहद ही दमदार लग रहा है.
ये भी पढ़ें: -लेदर जैकेट, मेसी हेयर.... मुंबई एयरपोर्ट पर कूल लुक में स्पॉट हुए Shah Rukh Khan, सिक्योरिटी से घिरे नजर आए 'पठान'