Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 9: 'पुष्पा 2: द रूल' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. 5 दिसंबर को पर्दे पर आई फिल्म को रिलीज हुए अब 9 दिन हो गए हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर 174.95 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. हर दिन की शानदार कमाई के साथ फिल्म ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपए का करोबार किया था, वहीं दूसरे हफ्ते भी फिल्म जमकर नोट छाप रही है. नवें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' ने कुल 36.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
आरआरआर को पछाड़ेगी 'पुष्पा 2: द रूल'?अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 762.1 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब फिल्म आरआरआर को शिकस्त देने के बेहद करीब है जिसने भारत के कुल 782.2 करोड़ रुपए कमाए थे. फिलहाल 'पुष्पा 2: द रूल' भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है, आरआरआर को पछाड़कर ये तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना लेगी.
मुश्किल में फंसे अल्लू अर्जुन बता दें कि 'पुष्पा 2: द रूल' एक्टर को 14 दिसंबर, 2024 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. मामला फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग से जुड़ा है जो कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को रखी गई थी. अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे तभी उनके चाहने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा. इस बेकाबू भीड़ में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी. इसी मामले में कल अल्लू अर्जुन को नामपल्ली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हालांकि बाद में तेलंगाना हाई कोर्ट ने एक्टर को कुछ शर्तों के साथ चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी. वहीं मृतका के पति ने इस केस को वापस लेने का ऐलान भी कर दिया था.