Most Awaited Hindi Films Of 2023: साल 2023 में तमाम बॉलीवुड और दक्षिण फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ke Jaan) जहां जल्द रिलीज होने जा रही है तो, वहीं भाई जान की 'टाइगर 3' का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इन सबके बीच अब दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ाने के साथ ऑरमैक्स मीडिया ने 'मोस्ट अवेटेड फिल्म्स' की लिस्ट जारी की है जिसमें अल्लू अर्जुन बॉलीवुड के दिग्गजों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.


ओरमैक्स मोस्ट अवेटेड फिल्म 2023


विश्वसनीय मीडिया पोर्टल ओरमैक्स मीडिया ने 15 अप्रैल, 2023 तक की मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्मों की अपनी लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें सलमान खान, शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों की आगामी हिंदी फिल्में शामिल हैं. ये उन फिल्मों पर विचार करते है जिनके ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुए हैं, और जून 2023 ये सिनेमाघरों रिलीज होंगी.


पुष्पा 2


'पुष्पा 2: द रूल' ऑरमैक्स मीडिया की मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्मों की लिस्ट में नंबर एक पर है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ये पैन इंडिया फिल्म होगी और इसके हिंदी संस्करण को साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक माना जाता है.


हेरा फेरी 3-जवान


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल प्रतिष्ठित कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' है. इस कॉमेडी फिल्म का जब से ऐलान किया गया है तब से दर्शक इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं 'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार है. 4 साल के गैप के बाद स्क्रीन पर लौटने के बाद शाहरुख की ये दूसरी एक्शन थ्रिलर फिल्म है. एटली फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. वहीं नयनतारा और विजय सेतुपति भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. 


टाइगर 3


सलमान खान की 'टाइगर 3' भी ऑरमैक्स मीडिया की मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. ये 'पठान' के बाद फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त और यशराज फिल्म्स की जासूसी दुनिया की दूसरी फिल्म है. 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं. 


भूल भुलैया 3


कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' के साथ एक ब्लॉकबस्टर हिट दी और अब फैंस 'भूल भुलैया 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये हॉरर कॉमेडी ओरमैक्स मीडिया की लिस्ट में इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म की है. 'भूल भुलैया 2' अक्षय कुमार की 2017 में आई फिल्म का सीक्वल है.


ये भी पढ़ें:


‘गुम है...’ की पाखी असल जिंदगी में पति विराट के लिए नहीं हैं ऑब्सेस, बताया- रियल लाइफ में कैसा है उनका रिश्ता