देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने से काफी तबाही हो रही है. पंजाब में बाढ़ आ गई है और कई जिले इससे प्रभावित हैं. निचले इलाकों के गांव पूरी तरह पानी से भर गए हैं. इसी कारण से लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है.

ऐसे में कई पंजाबी और बॉलीवुड एक्टर्स मदद के लिए आगे आए हैं. सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का फाउंडेशन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद कर रहे हैं.

वहीं सिंगर बादशाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पंजाब परेशानी में है. बाढ़ की वजह से काफी नुकसान हो रहा है. ये सिर्फ अभी की बात नहीं है, भविष्य को लेकर भी चिंता है. ये सीरियस है और सिर्फ टेम्पररी रिलीफ से कुछ नहीं होगा. हम पंजाब को दोबारा बनाना शुरू कर रहे हैं. सभी की मदद और लगातार प्रयास से ही आगे बढ़ा जा सकता है. पंजाब के लिए एक साथ खड़े होते हैं.'

इसके अलावा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, हिमांशी खुराना, प्रीति जिंटा, संजय दत्त, भारती सिंह जैसे स्टार्स ने भी दुख जाहिर किया है. प्रीति जिंटा ने लिखा- पंजाब में बाढ़ के बारे में सुनकर बहुत दिल दुखा. हर तरफ तबाही है. जो भी इससे प्रभावित है, मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. सभी सुरक्षित रहिए.

वहीं सिंगर गुरु रंधावा ने भी पोस्ट कर बताया कि उनकी टीम सभी की मदद कर रही है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- टीम रंधावा गांव में हर दिन मदद कर रही है. पंजाब और हर उस राज्य के लिए प्रार्थना करिए जो प्रभावित हो रहा है.

 

हर तरह से मदद को तैयार सोनू सूद

एक्टर सोनू सूद भी मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं. जो भी इस बाढ़ से प्रभावित हुआ है वो अकेला नहीं है. हम सभी मिलकर हर उस शख्स की मदद करेंगे जो इससे प्रभावित हुआ है. किसी को भी मदद की जरुरत है तो मुझे मैसेज करने से हिचकिचाए नहीं. हम आप तक पहुंचने के लिए और मदद करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. पंजाब मेरी आत्मा है. अगर ये मेरा सबकुछ ले लेता है तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा. हम पंजाबी हैं और हम हिम्मत नहीं हारते.'

ये भी पढ़ें- मशीन को हुआ हीरोइन से प्यार, बॉक्स ऑफिस पर आ गई थी सुनामी, तोड़े ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड़ कि बनानी पड़ी एक और फिल्म