Pulwama Attack: एकजुट दिखा सिने जगत, सुषमा स्वराज से की पाक कलाकारों के वीजा रद्द करने की मांग
आईएएनएस | 21 Feb 2019 08:57 PM (IST)
एआईसीडब्ल्यूए ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र से सभी पाकिस्तानी कलाकारों का कार्य वीजा रद्द करने तथा उन्हें तत्काल उनके देश वापस भेजने की मांग की है.
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र से सभी पाकिस्तानी कलाकारों का कार्य वीजा रद्द करने तथा उन्हें तत्काल उनके देश वापस भेजने की मांग की है. इस संबंध में एआईसीडब्ल्यूए अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन की प्रतियां यहां बुधवार को मीडिया को वितरित की गईं. ज्ञापन में कहा गया है कि एआईसीडब्ल्यूए 14 फरवरी को किए गए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है. 'पीएम नरेंद्र मोदी' में रतन टाटा की भूमिका में दिखेंगे बोमन ईरानी जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. एआईसीडब्ल्यूए ने कहा ‘‘शहीद जवानों के परिवार वालों के प्रति हम गहरी संवेदना जाहिर करते हैं और सशस्त्र बलों के उस प्रत्येक सदस्य के साहस को हम सलाम करते हैं जिसने ड्यूटी के दौरान सीमा पर खुद को बलिदान किया.’’ पाकिस्तान में अभिनेता फवाद खान पर FIR दर्ज, पत्नी ने बेटी को पोलियो दवा पिलाने से किया था इंकार बयान में कहा गया है ‘‘भारतीय फिल्म उद्योग की ओर से एआईसीडब्ल्यूए सुषमा स्वराज एवं प्रधानमंत्री से सभी पाकिस्तानी कलाकारों के हमारे देश की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने की कठोर कार्रवाई का अनुरोध करता है.’’ ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे आमिर खान, नीतू कपूर ने कहा- तुम सच्चे सुपरस्टार हो एआईसीडब्ल्यूए ने कहा ‘‘मनोरंजन उद्योग से जुड़े किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को कार्य वीजा जारी नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को तत्काल उनके देश वापस भेजा जाना चाहिए.’’ डांस को लेकर बोले अरशद वारसी, मेरे लिए डांस एक्टिंग का एक छोटा सा हिस्सा