Pulkit Samrat Viral Kadhai Trolling: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इसी महीने शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद से पुल्कित हर बार कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे वो सोशल मीडिया की ट्रेंड लिस्ट में छाए हुए हैं. आज की सुबह हुई पुलकित सम्राट की उस तस्वीर से जहां उन्होंने 'पहली रसोई में हलवा' बनाया था. इन तस्वीरों पर खूब वाहवाही मिली. शाम होते-होते लोगों की नजरें पुलकित की हलवे वाली कढ़ाई पर जैसे ही पहुंची. बस उसी वक्त इंटरनेट पर एक्टर की ट्रोलिंग शुरू हो गयी. 


पुलकित का हलवा वीडियो
दरअसल आज सुबह कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में पुलकित को किचन में खड़े हो कर बड़े प्यार से स्टेप बाई स्टेप पहली रसोई का हलवा बनाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जिस कढ़ाई में पुलकित हलवा बना रहे थे उसे ध्यान से देखने पर पता चला कि वो तो बिल्कुल आम घरों वाली लोहे की कढ़ाई है. लोहे की इस कढ़ाई पर काले निशानों ने तो टोलर्स को ट्रोलिंग करने के लिए डबल मौका दे दिया. बस अब इसी के चलते इंटरनेट पर पुलकिल के घर की कढ़ाई पर डिस्कशन चल रहा है. 






काली है पुलकित की कढ़ाई
सोशल मीडिया पर यूजर्स के मिक्सड रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. सुबह एक तरफ जहां लोग पुलकित को ट्रेंड ब्रेकर और लड़कियों के सपनों का राजकुमार कह रहे थे. वहीं अब घड़ी की सुई में पांच बजने के साथ ही कढ़ाई पर चर्चा शुरू हो गई है. एक यूजर ने लिखा- 'इनके घरों की कढ़ाई भी हमारी तरह होती है'. इसके बाद दूसरे यूजर ने कहा- 'भाई का इतने अमीर होने का क्या फायदा'. तीसरे यूजर ने हर घर की समस्या को ध्यान में रखते हुए लिखा- 'इनके धरों की कढ़ाई भी काली पड़ती है'. 


बता दें पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी इसी साल 15 मार्च को हुई है. कपल ने मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत में शादी की थी. इस शादी मे सिर्फ कपल के घर वाले और खास मेहमान शामिल थे. पुलकित और कृति की मुलाकात साल 2019 में आई फिल्म पागलपंती के दौरान हुई थी. इसी फिल्म के बाद कपल के अफेयर के चर्चे सोशल मीडिया पर होने लगे थे. कपल शादी के बाद से अक्सर फैंस के साथ अपनी शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें शेयर करता है. 


ये भी पढ़ें: Salman Khan Rejected Baazigar Movie: बाजीगर फिल्म के लिए सलमान खान थे मेकर्स की पहली पसंद, जानें क्यों रिजेक्ट की फिल्म