नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पति अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को ज़ोरदार अंदाज़ में चियर करती नज़र आई हैं. 'प्रो कबड्डी लीग सीज़न 7' में अभिषेक की टीम इस सीज़न में जबदरदस्त प्रदर्शन कर रही है और प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर है.


ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बेटी आराध्या के साथ नज़र आ रही हैं. मां बेटी की जोड़ी अपनी टीम की जर्सी में पूरे जोश के साथ टीम को सपोर्ट करती नज़र आ रही हैं.





ऐश्वर्या राय बच्चन के अपनी टीम को इस तरह से सपोर्ट करने से अभिषेक बच्चन भी खुश हो गए. उन्होंने पोस्ट पर कमेंट किया, "गुड लक चार्म्स."



ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले करीब दो महीने से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दूर थीं. उन्होंने इस दौरान कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया. हालांकि बीते दिनों उन्होंने प्रो-कबड्डी लीग में अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने गए अभिषेक बच्चन की कुछ खास तस्वीरें शेयर की. साथ ही टीम के खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी.





बीते रोज़ मैच जीतने के बाद भी ऐश्वर्या राय ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. तस्वीर के शाथ उन्होंने लिखा, "गॉड ब्लेस बॉयज़. पिंक पैंथर्स चमकता रहे."