नई दिल्ली: क्रिसमस आने में वैसे तो अभी थोड़ा समय है, लेकिन क्रिसमस की तैयारियां और जश्न अभी से शुरू हो गया है. बॉलीवुड क्वीन प्रियंका चोपड़ा ने अभी से ही क्रिसमस सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है.


'क्वांटिको 3' की शूटिंग में व्यस्त प्रियंका हैं. इसी बीच वो उन्होंने सेट पर मस्ती और क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं.

इन दिनों 'क्वांटिको 3' की शूटिंग में व्यस्त प्रियंका हैं. इसी बीच वो अक्सर शूटिंग औऱ सेट पर मस्ती की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, #xmas2017 It’s so fun!
इसी के साथ प्रियंका ने एक और तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “And that’s the tree.. @jazmasri @maneeshkgoyal @andreabosca ❤️????????????????????????.










प्रियंका लिखती है कि परिवार जैसे दोस्त, एक बार फिर आप सब के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करके बहुत मजा आएगा.