बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब एक ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं. हाल में वह अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' को लेकर काफी चर्चा में रही. उन्होंने अपनी इस किताब ने में अपनी पर्सनल लाइफ, करियर, निक जोनास के साथ रिलेशनशिप और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सफर के बारे में कई अहम खुलासे किए. 

प्रियंका चोपड़ा अब एक बार फिर से चर्चा में हैं. वह कबीर बेदी के मेमॉयर 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' के लॉन्च के मौके पर में वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुईं थी. इस दौरान दोनों ने अपने हॉलीवुड में काम करने के अनुभवों को शेयर किया. तभी प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें बताया कि शुरुआत में हॉलीवुड में लोग उनका नाम ठीक से नहीं ले पाते थे. 

भारतीय कलाकारों को बदलना पड़ता था नाम

कबीर बेदी ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि हॉलीवुड में उन दिनों एशियाई या भारतीय कलाकारों के लिए किरदार नहीं लिखे जाते थे. अमेरिकी ऑडियंस को विदेशी दिखने वाले रोल ही भारतीय किरदारों को मिलते थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने इंडियन, मोरक्कन और कई विदेशी किरदार निभाए. उन्होंने ये भी बताया कि पहले भारतीय कलाकारों को हॉलीवुड में काम करने के लिए अपने नाम बदलने पड़ते थे. 

यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का वीडियो-

बुलाते थे शापरा-शापरा

वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि अब हॉलीवुड में ऐसा नहीं होता है. हॉलीवुड में सक्सेस हासिल करने के लिए अब नाम बदलने की जरूरत नहीं है.  उन्होंने कहा,"हॉलीवुड में काम करने के लिए मुझे नाम नहीं बदलना पड़ा. हालांकि कई लोग उन्हें 'शापरा-शापरा' पुकारते थे. लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मेरा नाम कैसे लेना है. अगर आप ओपरा बोल सकते हैं तो चोपड़ा भी बोल सकते हैं. ये मुश्किल नहीं है."

ये भी पढ़ें-

Swaggy Chudiyan Video Song: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अब सिंगिंग में किया डेब्यू, Bole Chudiyan फिल्म का गाना रिलीज

Bhojpuri Song: अंजना सिंह का सुपर रोमांटिक सॉन्ग वायरल, दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार