Priyanka Chopra Twitter Reaction: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में बिजी हैं. मुंबई और लंदन में अपनी ग्लैमरस प्रजेंस के बाद उन्होंने रोम में भी अपने स्टाइलिश लुक से सभी को दीवाना बना दिया. अपने बिजी शेड्यूल के बीच ट्विटर पर ब्लू टिक खोने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल हो गया. 


उनके अलावा, शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अन्य कई सेलेब्स के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया गया. हालांकि रविवार को कई सेलेब्स का ब्लू टिक वापस आ गया. प्रियंका चोपड़ा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. अब अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस मिलने पर प्रियंका चोपड़ा ने मजेदार रिएक्शन दिया है.


प्रियंका चोपड़ा को वापस मिला ब्लू टिक
सेलेब्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटने के बाद उनके ट्विटर अकाउंट नॉर्मल दिखने लगे. हालांकि रविवार को ब्लू टिक वापस मिल गया. जिससे प्रियंका चोपड़ा हैरान हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसके लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाह! पता नहीं कैसे लेकिन ब्लू टिक वापस आ गया है. मैं फिर से प्रियंका हूं!'


 






फैंस ने किया कमेंट
प्रियंका को ब्लू टिक वापस मिलने के बाद उनका ट्वीट देख कई फैंस इसपर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'आप थीं.. अभी और हमेशा के लिए प्रियंका..ब्लू टिक कभी मायने नहीं रखता.. कभी मायने नहीं रखता या कभी मायने नहीं रखेगा.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'आप बहुत फनी हैं प्रियंका, हमेशा मुस्कुराती रहो. लव यू बहुत सारा.'


सिटाडेल के अलावा ये हैं प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
प्रियंका चोपड़ा स्टारर सिटाडेल में उनके अलावा रिटर्ड गैडेन भी मुक्य भूमिका में नजर आएंगे. ये सीरीज 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा वो कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट स्टारर जी ले जरा में भी नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. वहीं इसके अलावा हाल ही में उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म भी साइन की है.


यह भी पढे़ं: Kareena Kapoor with Jeh: करीना कपूर के लिए उनके बेटे जेह का दिखा केयरिंग अंदाज, मां के लिए किया ये खास काम