मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं और इस बार उनको निशाने पर लेने की वजह है उनका अमेरिकन टेलिविजन शो 'क्वांटिको 3'. दरअसल शो का जो पिछला एपिसोड टेलेकास्ट हुआ उसमें कुछ भारतीयों को न्यूयॉर्क के मैनहेटन को न्यूक्लियर अटैक से उड़ाने की कोशिश करते दिखाया गया है. शो में दिखाया गया कि अटैक के बाद भारतीय लोग इस हमले का सारा इल्जाम पाकिस्तान पर डालना चाहते हैं.
इस एपिसोड के बाद से प्रियंका चोपड़ा को निशाने पर ले लिया गया है. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना कि है इस तरह के सीन से भारत की छवि खराब होती है.
ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, "क्वांटिको का क्या बकवास एपिसोड था... वो इस बात को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि एक भारतीय नागरिक मैनहैटन को इसलिए उड़ा रहा है ताकि पाकिस्तान पर इसका इल्जाम लगा सके. मुझे तो ये भी समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह के एपिसोड के कैसी हास्यासपद कहानी सेट की जा रही है. बेतुकी चीज़..
लक्ष्मी नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया, "क्वांटिको को शर्म आनी चाहिए. प्रियंका चोपड़ा को शर्म आनी चाहिए. हिंदुओं को टेररिस्ट दिखाने पर शर्म आनी चाहिए."
डी सोंटक्के नाम की एक यूज़र ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “:छी इस बकवास चीज़ का हिस्सा बनने पर प्रियंका चोपड़ा आपको शर्म आनी चाहिए. आप खुद को भारतीय ही क्यों कहती हो. आखिर क्यों?