Parineeti-Raghav Engagement: परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा इन दिनों अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. खबरे हैं कि दोनों 13 मई को रॉयल अंदाज में सगाई करने जा रहे हैं. दोनों की सगाई के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं. परी की सगाई में उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा शामिल ना हों, ऐसा कैसे हो सकता है.


परिणीति की शादी के लिए शॉर्ट ट्रिप पर दिल्ली आएंगी प्रियंका चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई को लेकर बज बना हुआ है. फैंस इस कपल की सगाई की सारी डिटेल्स जानने के लिए खासा एक्साइटेड हैं. बता दें बहन परिणीति के इस खास फंक्शन में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा दिल्ली आने के लिए तैयार हैं. अपनी कजिन सिस्टर परिणीति की सगाई के लिए प्रियंका ने अपने पूरे काम से वक्त निकालकर दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने की तैयारी कर ली है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, ये प्रियंका की शॉर्ट ट्रिप होगी.


13 मई की सुबह दिल्ली पहुंचेंगी प्रियंका
खबर के अनुसार प्रियंका 13 मई की सुबह दिल्ली आएंगी. उनके पति निक शायद ही इस ट्रिप में उनके साथ हों. वहीं प्रियंका बेटी मालती को साथ लाकर अपनी फैमिली को सरप्राइज दे सकती हैं.


सगाई में इस डिजाइनर की आउटफिट पहनेंगी परिणीति
वहीं इससे पहले परिणीति की सगाई की आउटफिट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई थी. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार परिणीति के एक करीबी सूत्र ने ये जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस अपनी सगाई में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई आउटफिट पहनने वाली हैं. इसके लिए एक्ट्रेस को कुछ दिन पहले मनीष मल्होत्रा के घर पर भी स्पॉट किया गया था. वहीं मनीष मल्होत्रा भी उनकी सगाई में गेस्ट होंगे.


लाइटों से सजा परी का घर
सोशल मीडिया पर परिणीति के आलीशान घर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा कि एक्ट्रेस के घर में सगाई की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और घर के बाहरी हिस्से को कई सारी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया दिया गया है. परिणीति का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है. वहीं एक्ट्रेस के घर की वायरल हो रही वीडियो को देखकर फैंस उन्हें सगाई की बधाई देने लगे हैं.


यह भी पढ़ें: Asit Modi Controversy: सेक्सुअल हैरेसमेंट से लेकर सैलरी न देने के आरोप तक, इन विवादों में फंस चुके हैं TMKOC के प्रोड्यूसर