Priyanka Chopra With Daughter: एक्टर प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ स्पॉट हुईं. वो बेटी के साथ लंच पर नजर आईं. प्रियंका के कुछ फ्रेंड्स भी उनके साथ थे. सभी लॉस एंजेलिस के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं. मालती मैरी और प्रियंका की बॉन्डिंग फैंस को पसंद आ रही है.
क्यूट मालती मैरी की फोटोज वायरल
साथ ही फैंस मालती मैरी की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं. फोटोज में मालती मैरी अपना हाथ वेव करती भी दिखीं. मालती की फोटोज देखकर कुछ यूजर्स ने कहा कि ये निक जोनस की याद दिलाती हैं.
बेटी संग प्रियंका का डे आउटइस डे आउट के दौरान प्रियंका व्हाइट टॉप और ब्राउन पैंट प्लाजो पहने दिखीं. उन्होंने ब्लैक हैट और शेड्स लगाए थे. साथ ही ब्लैक बैग भी कैरी किया. वहीं मालती मैरी ने प्रिंटेड फ्रॉक पहनी हुई थी. साथ ही व्हाइट स्नीकर पहने थे. प्रियंका मालती मैरी को बेहद अच्छे से ड्रेसअप करती हैं.
बता दें कि निक जोनस इन दिनों अपने कॉन्सर्ट में बिजी हैं. वो प्रियंका और मालती मैरी के साथ इस आउटिंग में नजर नहीं आए.
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें इंग्लिश फिल्म The Matrix Resurrections और लव अगेन में देखा गया था अब वो Heads of State में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग जारी है. इसके अलावा वो वेब शो सिटाडेल में भी नजर आईं.