सामने आया प्रियंका का Shocking बयान, कहा- अच्छे लगते हैं पीछा करने वाले
ABP News Bureau | 02 Jan 2018 05:17 PM (IST)
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बयान दिया है कि अगर कोई इंस्टाग्राम पर उनको स्टॉक करता है तो उन्हें अच्छा लगता है.
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा आज जहां भी हैं वो केवल अपनी मेहनत और लगन के कारण ही पहुंची हैं. साथ ही इस बात में भी कोई शक नहीं है कि प्रियंका ने दुनिया के सामने खुद को एक सशक्त महिला के रूप में साबित किया है. लेकिन इस मुकाम पर आकर प्रियंका चोपड़ा ये कहें कि उन्हें अच्छा लगता है जब कोई उनका पीछा करता है तो यकीनन ये एक हैरान करने वाला बयान है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बयान दिया है कि अगर कोई इंस्टाग्राम पर उनको स्टॉक करता है तो उन्हें अच्छा लगता है. इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज आम लोगों पर ही नहीं बल्कि स्टार्स के सिरचढ़ कर बोल रहा है, ऐसे में ये प्रिंयका चोपड़ा ने बयान दिया है कि वो अपने द्वारा सोशल प्लेटफॉर्म पर की गई पोस्ट पर आने वाले रिएक्शन्स को लेकर काफी अलर्ट रहती हैं. प्रियंका इन दिनों 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' शो को जज कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने ने कहा, "मैं इस बात से प्रभावित हूं कि आप मेरे बारे में बहुत कुछ जानते हैं. मुझे पसंद है कि लोग इंस्टाग्राम पर मुझे स्टॉक करें, क्योंकि मैं खुद देखती हूं कि कितने लोग मेरी कहानियां और पोस्ट देखते हैं." 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है.