Priyanka Chopra On Ideal Partner: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और इस दौरान उनका कई सितारों के साथ नाम भी जुड़ा. अब सालों बात प्रियंका ने खुलासा किया है कि शादी से पहले उन्हें प्यार में धोखा मिला था जिसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ हुई थी.
हार्पर बाजार को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस इस दौरान अपने पार्टनर में होने वाली उन क्वालिटीज का लेकर भी बात की जो उन्होंने शादी से पहले तय कर लिए थे. प्रियंका ने कहा कि अगर ये गुण उनके पार्टनर में नहीं होते तो वो शादी ही नहीं करतीं.
'मुझे बेवफाई से तकलीफ हुई थी'प्रियंका चोपड़ा ने एक आइडियल पार्टनर को लेकर कहा- 'पहली ईमानदारी थी, क्योंकि मेरे पिछले कुछ रिश्तों में ऐसे मौके आए थे जब मुझे बेवफाई से तकलीफ हुई थी. दूसरा ये कि उसे फैमिली वैल्यू की सराहना करनी थी. तीसरा, उसे अपने पेशे को बहुत सीरियसली लेना था, क्योंकि मैं अपने पेशे को बहुत सीरियसली लेती हूं. चौथा, मैं किसी ऐसे शख्स को चाहती जो क्रिएटिव हो और जिसमें मेरे साथ बड़े सपने देखने की चाह हो. और पाचवां, मैं किसी ऐसे शख्स को चाहती जिसमें मेरी तरह एक्साइटमेंट और एम्बीशन हो.'
'जब तक आपको अपना राजकुमार नहीं...'एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'अगर उसने ऐसा नहीं किया होता तो मैंने उससे शादी नहीं की होती. आपको किसी ऐसे शख्स की तलाश करनी होगी जो आपकी इज्जत करता हो. इज्जत, प्यार और स्नेह से अलग है. जब तक आपको अपना राजकुमार नहीं मिल जाता तब तक आपको बहुत सारे मेंढकों को चूमना होगा.'
ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा नेटफ्लिक्स डेब्यू के लिए तैयार, ईयररिंग्स पर लिखवाया सीरीज का नाम