मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता अशोक चोपड़ा की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें भावुक श्रद्धांजलि देते हुए अपने पिता के साथ अपनी और परिवार की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा का निधन 10 जून 2013 को हुआ था. वह चार साल तक कैंसर से पीड़ित रहे थे.






प्रियंका ने शनिवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "परिवार के साथ घर में शांति पूजा, डैडी की छोटी बच्ची." इनमें से एक तस्वीर प्रियंका के मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब जीतने के समय की हैं. इसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं.






इस तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, "परिवार एक साथ, मैं, मां, सिद्धार्थ और डैड." एक दूसरी तस्वीर में प्रियंका के पिता उनकी मां को लाल गुलाब देते हुए नजर आ रहे हैं.






वहीं, एक और तस्वीर प्रियंका के बचपन की है, जिसमें वह अपने पिता की गोद में हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, "मेरे साथ एक बार और गाओ. डैडी और मैं. मैं आपको याद करती हूं डैड."