प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को अभी 6 महीने भी नहीं बीते हैं कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं. ऐसे में अब इस पर खुद प्रियंका चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है. प्रियंका इन दिनों अमेरिका में हैं इसी दौरान उन्होंने वहां एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए इन खबरों पर रिएक्ट किया है. प्रियंका का कहना है कि वो हमेशा से ही मां बनना चाहती हैं लेकिन अभी इसमें वक्त है और ये जब होना होगा तभी होगा. प्रियंका ने कहा, मैं हमेशा से मां बनना चाहती हूं... लेकिन मुझे ये जब ईश्वर की मर्जी होगी तभी होगा.  इससे पहले कुछ वक्त पहले निक जोनास ने भी इसे लेकर बयान दिया था. निक ने कहा था, मुझे लगता है कि असली सपना तो यही है, मुझे लगता है कि मैं कुछ ज्यादा जल्दी बड़ा गया. इस चीज को आप दो तरीके से ले सकते हैं, या तो आप इसे अनफेयर बताएं और या फिर आप कम उम्र में मिले अनुभवों को सकारात्मक रूप से देखें. मैंने बहुत कम उम्र में बहुत कुछ देखा और सीखा है इसलिए मैं अपने बच्चों के साथ ये सब साझा करना चाहता हूं. Met Gala 2019 में बॉलीवुड बालाओं ने बिखेरा जादू, माथे पर बिंदी लगाए प्रियंका ने किया इंडिया को रिप्रेसेंट हाल ही में मेट गाला में पति निक जोनास के साथ प्रियंका बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थी. इस दौरान दोनों की लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और सुर्खियां बटोरी थी. प्रियंका ने कार्यक्रम के लिये ‘‘एलिस इन वंडरलैंड’’ की लेविस कैरोल का लुक धारण किया था. प्रियंका ने अपने लुक को पूरा करने और उसमें भारतीयता का रंग भरने के लिये बिंदियों का भी इस्तेमाल किया. कार्यक्रम में निक भी शामिल हुए. निक ने ट्वीट किया, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज रात ‘कैम्प रॉक’ प्रेरित परिधान पहनना चाहिए क्योंकि मेट गाला 2019 का थीम ‘कैम्प’ दिया गया है.’’