Priyanka Chopra Photo: बॉलीवुड इंडस्ट्री की देसी गर्ल यानी प्रियंका चौधरी (Priyanka Chopra) की एक्टिंग और खूबसूरती के सभी लोग कायल हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस तरसते हैं. अब सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) ने प्रियंका चोपड़ा की एक ऐसी फोटो शेयर कर दी है, जो सोशल मीडिया पर छा गई है. तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा के साथ डब्बू रतनानी का फनी अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.


चर्चा में प्रियंका चोपड़ा की ये फोटो


डब्बू रतनानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोशूट के बीटीएस मोमेंट की झलक दिखाई है, जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आ रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा मल्टीकलर ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं और डब्बू रतनानी उनका दुपट्टा ओढ़े हुए दिख रहे हैं. कैमरे के सामने दोनों मुस्कुरा रहे हैं और पोज देते दिख रहे हैं.






वायरल हुई प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीर


मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्रियंका चोपड़ा के साथ #बीटीएस विद डब्बू'. इसके साथ ही उन्होंने ब्लू हार्ट इमोजी भी बनाई है. देखते ही देखते ये तस्वीर वायरल हो गई है और फैंस कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं.


प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट


गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बहुत जल्द जी ले जरा (Jee Le Zara) फिल्म में नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं. इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. वहीं, कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा ने वेब सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) से अपने लुक की झलक दिखाई थी. तस्वीरों में एक्ट्रेस मोड में नजर आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में वह एक जासूस का रोल रही हैं जिसका नाम है नादिया.


यह भी पढ़ें-पति वैभव के साथ कॉन्सर्ट में पहुंची Dia Mirza, Diana Penty-Sophie Choudry ने ऐसे की मस्ती, देखिए तस्वीरें