सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की इशिता कुमार के साथ होने वाली शादी टूट गई है. फरवरी में रोके की रस्म हुई थी जिसके बाद अब शादी होने वाली थी लेकिन कुछ ही दिनों पहले ये शादी टूट गई. शादी टूटने की खबर को तो प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने पहले ही कंफर्म कर दिया था लेकिन अब मधु चोपड़ा ने इस शादी के टूटने का कारण भी बताया है.

प्रियंका चोपड़ा की मम्मी डॉक्टर मधु चोपड़ा ने मीडिया से इस शादी के बारे में बात करते हुए बताया, "मेरा बेटा सिद्धार्थ शादी के लिए फिलहाल तैयार नही था. उसने समझाया कि उसे फिलहाल थोड़ा और वक्त चाहिए. जिसके कारण इस शादी को कैंसल करना पड़ा."

रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ये अरेंज मैरिज जल्दबाजी में तय की गई थी. इससे पहले मधु चोपड़ा ने शादी टूटने की खबर को कंफर्म करते हुए कहा था कि इशिता और सिद्धार्थ ने आपसी सहमती से शादी न करने का फैसला लिया है. हालांकि उन्होंने वजह अब बताई है.

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा भी सिद्धार्थ की रोका सेरेमनी के लिए निक जोनास के साथ भारत आई थी साथ ही उन्होंने इस सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सिद्धार्थ और इशिता को बधाई दी थी. लेकिन अब प्रियंका ने भी इशिता को अनफॉलो कर दिया है.

प्रियंका के साथ साथ शादी टूटने के बाद सिद्धार्थ और इशिता ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं लेकिन उन्होंने उन सभी तस्वीरों को भी इंस्टाग्राम से हटा दिया है. इसके साथ ही अब इशिता का सोछशल मीडिया अकाउंट देखें तो वो अपने दोस्तों के सात खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.