बॉलीवुड की देसी गर्ल प्र‍ियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) इन दिनों अपनी नई हॉलीवुड मूवी मैट्र‍िक्स की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने लंदन में अपनी 21 साल पुरानी दोस्त और फेमस एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) से मुलाकात की हैं. बता दें कि ये दोनों मिस इंडिया 2000 पेजेंट में एक-दूसरे से मिली थी. और तब से लेकर आज तक इन दोनों की दोस्ती कायम हैं.


प्रियंका ने की 21 साल पुरानी दोस्त लारा से मुलाकात


संडे की सुबह ही प्रियंका ने लारा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी खुशी फैन्स के साथ जाहिर की हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, '21 साल और आने वाले कई साल...दोस्ती वो चीज है जिसकी बात आप किसी भी समय छेड़ सकते हैं @larabhupathi और उनकी सबसे चमकदार सितारा. सायरा तुम सच में अपनी मां की बेटी हो. बहुत सारा प्यार, इनसे मुझे बहुत प्यार मिला और बहुत सारी यादें @pradeepguha आपको मिस किया.



प्रदीप गुहा के लिए शेयर की इमोशनल पोस्ट


आपको बता दें कि प्रदीप गुहा मिस इंडिया पेजेंट में प्रियंका और लारा के मेंटर थे. जिनका पिछले महीने निधन हो गया. दोनों ही एक्ट्रेस ने उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, आप हमेशा मेरे हमेशा के लिए चैंपियन थे. ये नुकसान बहुत पर्सनल है. मुझे आपकी आवाज और ताकत की बहुत याद आएगी. आप वो थे जिन्हें मैंने सच में अपने गुरु के रूप में देखा था.



साल 2000 में जीते थे प्रियंका-लारा ने अपने खिताब


साल 2000 में, लारा ने मिस इंडिया का ताज जीता और बाद में मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता. इस बीच, प्रियंका मिस इंडिया में फर्स्ट रनर-अप रहीं लेकिन बाद में मिस वर्ल्ड का ताज जीता. एक्ट्रेस दीया मिर्जा सेकेंड रनर-अप रहीं और उन्होंने भी मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया था. ये पहला और एकमात्र मौका था जब मिस इंडिया के सभी तीन फाइनलिस्ट ने एक साथ अपने-अपने अंतरराष्ट्रीय पेजेंट जीते थे.


एकसाथ शुरू किया था करियर


मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड जीतने के बाद, प्रियंका और लारा ने अक्षय कुमार के साथ अंदाज फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. हाल ही में, प्रियंका ने लारा को अपनी बुक अनफिनिश्ड और उन्हें "मेरी कहानी का इतना बड़ा हिस्सा होने" के लिए धन्यवाद दिया था.


ये भी पढ़ें-


गणेश पूजा करने पर अर्शी खान को लोगों ने पढ़ाया इस्लाम का पाठ, भड़कीं एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कह दी ऐसी बात


Sidharth Shukla Death: Vishal Aditya Singh का खुलासा, मौत से कुछ दिन पहले हुई थी सिद्धार्थ शुक्ला से फोन पर ये बात, याद कर कांप उठता है दिल