बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने कदम जमाने के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हर रोज नए आयाम स्थापित कर रही हैं. अब इस अभिनेत्री से इनके फैंस मैडम तुसाद में भी मिल पाएंगे. इस अभिनेत्री ने 7 फरवरी को न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद में अपने वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया. इस दौरान प्रियंका के चेहरे की खुशी देखते बन रही थी. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.



इस वैक्स स्टैच्यू में प्रियंका चोपड़ा के Emmy Awards लुक को दिखाया गया है. इसमें प्रियंका चोपड़ा रेड गाउन में हैं और उन्होंने पोनी टेल बना रखा है. खास बात ये है कि इस वैक्स स्टैच्यू में प्रियंका चोपड़ा की इंगेजमेंट रिंग की रिप्लिका का भी इस्तेमाल किया गया है.



प्रियंका ने अपनी तस्वीरें शेयर करते अपने रिएक्शन के बारे में लिखा, ''जब मैंने न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद में अपना वैक्स स्टैच्यू देखा. यूके, ऑस्ट्रेलिया और एसिया में भी जल्द आ रहा है.''



ये प्रियंका का पहला वैक्स स्टैच्यू है. अपने वैक्स स्टैच्यू को देखकर प्रियंका चोपड़ा काफी उत्साहित लगी.





जल्द ही लंदन में भी प्रियंका का वैक्स स्टैच्यू दिखेगा. इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.


 


आपको बता दें कि इस वैलेंटाइन डे प्रियंका की फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' रिलीज होने वाली है. इन दिनों ये अभिनेत्री इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी में रेबेल विल्सन, लिएम हैम्सवर्थ और एडम डिवाइन मुख्य भूमिका में हैं. भारत में ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 28 फरवरी रिलीज होगी.

VIDEO: बॉलीवुड सितारों पर बरसी कंगना रनौत, कहा- एक एक को एक्सपोज़ करुंगी, सबकी वाट लगा दूंगी