एक्सप्लोरर
धोनी और ईशान खट्टर के साथ फुटबॉल खेलते दिखे निक जोनास, प्रियंका कर रही थीं चीयर
इस फुटबॉल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अभिनेता ईशान खट्टर, डीनो मोरिया, कुनाल खेमू, आदित्य रॉय कपूर और टीवी अभिनेता विवियन डिसेना जैसे सितारे निक के साथ खेलते नज़र आए.

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनास इन दिनों मुंबई आए हुए हैं. बीती रात वो प्रियंका के साथ डिनर डेट पर नज़र आए थे तो आज वो बॉलीवुड और खेल जगत के कई सितारों के साथ वो फुटबॉल मैच खेलते दिखाई दिए. खास बात यह है कि मैच के दौरान प्रियंका चोपड़ा निक को चीयर करने के लिए खुद मैदान पर मौजूद रहीं. आपको बता दें कि इस फुटबॉल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अभिनेता ईशान खट्टर, डीनो मोरिया, कुनाल खेमू, आदित्य रॉय कपूर और टीवी अभिनेता विवियन डिसेना जैसे सितारे निक के साथ खेलते नज़र आए. मैच के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. प्रियंका की शेयर की गईं तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें सभी खिलाड़ी नज़र आ रहे हैं. वहीं उन्होंने निक का एक स्लो मोशन वाला वीडियो भी शेयर किया है.
आपको बता दें कि प्रिंयका चोपड़ ने हाल ही में निक जोनास के साथ सगाई की है. उन्होंने मुंबई में अपने घर पर रोका सेरेमनी का आयोजन किया था जिसमें उनके परिवार के सभी करीबी लोग शामिल हुए थे. गौरतलब है कि रोका सेरेमनी में निक अपने माता पिता के साथ मुंबई आए थे.View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि इन्होंने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा था. रोका सेरेमनी के बाद प्रियंका और निक ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते को ज़माने के साथ शेयर किया था.View this post on Instagram#nickjonas and #priyankachopra for a soccer match with @allstarsfc_pfh @viralbhayani
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















