Priyanka Chopra Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इन दिनों प्रियंका पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ कोलोरेडो के एस्पेन नाम के जगह पर वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति निक जोनस के साथ दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बेटी मालती के चेहरे की झलक भी दिखाई है.
पति निक जोनस के साथ फन करती दिखीं प्रियंका
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने फोटोज के कोलाज से एक वीडियो बनाया है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बर्फीली पहाड़ियों के बीच रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह अपने फ्रेंड्स के साथ बर्फ से खेलती हुई दिख रही हैं. वहीं, वीडियो में प्रियंका की बेटी मालती भी हैं, जिसमें वह खिलौनों से खेलती नजर आ रही हैं. मालती हैट पहने हुए दिख रही हैं.
बेटी के चेहरे की दिखाई थी झलक
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती के चेहरे की झलक दिखाई थी. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह स्टेज पर मौजूद निक जोनस के सामने बेबी मालती को गोद में उठाए हुए नजर आईं. इस दौरान प्रियंका की बेटी का चेहरा साफ दिखाई दिया.
प्रियंका चोपड़ा की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं. इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म लव अगेन एंड एंडिंग थिंग्स (Love Again and Ending Things) में दिखेंगी. प्रियंका प्राइम वीडियो की वेब सीरीज Citadel से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज को रूसो ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है. इस साइंस-फिक्शन सीरीज को पैट्रिक मॉर्गन ने डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, रिचर्ड मैडन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.