ओपरा विनफ्रे को एक धमाकेदार इंटरव्यू देने के बाद, प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है और अपने फैंस को संडे मॉर्निंग गुड फील करवाया है. इस तस्वीर मे बीच पर सन बाथ ले रही हैं. ये प्रियंका की थ्रोबैक तस्वीर है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने दिमाग में चल रही बातों को भी लिखा है.
प्रियंका की ये तस्वीर बहामास वेकेशन के दौरान की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"एक आइलैंड में नाव चलाने का सपना देख रही हूं... अपने पति निक जोनास के साथ..." इसके था ही उन्होंने हैशटैग थ्रोबैक 2019 लिखा है और साथ हमें दिल वाले और बीच वाले इमोजी को शेयर किया है. यानी ये तस्वीर साल 2019 की है.
यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा बीच किनारे रखे बीन बैग पर रिलैक्स कर रही हैं. उनके बैकग्राउंड में काफी पीछे उनके पति निक जोनास बीच पर सर्फिंग करने में बिजी हैं. प्रियंका की ये तस्वीर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. फैंस इस पर कमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे है.
किताब को लेकर चर्चा में
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने अपनी किताब के कुछ महत्वपूर्ण हिस्से को लेकर ओपरा विनफ्रे को इंटरव्यू दिया है. प्रियंका ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और धर्म, सेक्युलरिज्म और अलग-अलग कल्चर से आने वाले बच्चों और उन पर उनके प्रभावों पर अपने विचार रखें..
पापा मस्जिद में गाते थे
जब ओपरा ने प्रियंका से पूछा कि उनकी किताब कैसे उनकी भारत की पूरी जर्नी को दिखाती है और कैसे लोगों और प्रार्थनाओं के बीच वह कैसे जुड़ाव पाती हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा,"मुझे लगता है कि भारत में ये बहुत कठिन नहीं है, आप सही हैं. हमारे देश में भी कई तरह के धर्म हैं."
ये भी पढ़ें-
कृति सेनन ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पहली बार दिया अपना रिएक्शन, बताया क्यों साधी थी चुप्पी