Priyanka Chopra On Daughter Malti: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. वे हमेशा अपनी केमिस्ट्री और पीडीए मोमेंट्स से दिल जीतने का मौका नहीं छोड़ते हैं. वैसे उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास भी काफी पॉपुलर हैं. मालती को अक्सर अपनी मां प्रियंका के साथ कॉन्सर्ट में शिरकत करते और महफिल लूटते देखा जाता है. वहीं एक कॉन्सर्ट वेन्यू में प्रियंका का बेटी मालती संग एंट्री करने का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.इस दौरान एक्ट्रेस की लाडली का अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है.


मालती की हरकत पर खूब हंसी प्रियंका चोपड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में प्रियंका चोपड़ा पिंक कलर की ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मालती को गोद में लिया हुआ है. इस दौरान नन्ही मालती पूरी मौज-मस्ती के अंदाज में नजर आईं. दरअसल कॉन्सर्ट वेन्यू में जैसे ही मालती को गोद में लिए हुए एक्ट्रेस ने एंट्री ली वैसे ही उनकी नन्ही प्रिंसेस पैप्स की तरफ हाथ हिलाते हुए नजर आईं. मालती की ये हरकत  देखकर प्रियंका चोपड़ा अपनी हंसी नहीं रोक पाई. वहीं फैंस ने भी तुरंत वीडियो पर कमेंट कर उन्हें खूबसूरत बताया. कई लोगों ने मां-बेटी पर जमकर प्यार बरसाया है.


 






कॉन्सर्ट में मालती अपने पिता निक का माइक छिनती आई थीं नजर
बता दें कि हाल ही में मालती को पहली बार जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में देखा गया था. इस दौरान प्रियंका की लाड़ली नॉइज कैंस्लेशन हेडफ़ोन पहने हुए नजर आई थीं. मालती ने इस दौरान लगभग स्टेज पर डेब्यू भी किया. इंस्टाग्राम पर एक फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, जब निक स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे तो प्रियंका मालती को अपने पास पकड़े हुए नजर आई थीं. इसी दौरान निक अपनी परफॉर्मेंस जारी रखते हुए मालती के पास पहुंचे और उनके लिए गाना गाया. हालांकि  मालती की प्लानिंग कुछ और ही थी वह निक का माइक छीनने की कोशिश करती नजर आईं. इस पर निक ने उनके माथे पर किस किया और स्टेर पर वापस आ गए. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया गया है.


जोनास ब्रदर्स कई हफ्तों से दौरे पर हैं. प्रियंका ने लगभग हर जोनास ब्रदर्स कॉन्सर्ट में अपनी जगह बनाई है और अपने पति और भाई-भाभी, जो और केविन जोनास को अपना सपोर्ट दिया है.


ये भी पढ़ें: -Mission Raniganj Box Office Collection Day 11: सेकंड मंडे बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई 'मिशन रानीगंज', रिलीज के 11 दिनों बाद भी 30 करोड़ नहीं कमा पाई फिल्म, जानें-कलेक्शन