Mannara Chopra Father Death: एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा पर दुखों का पहाड़ टूटा है. उनके पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है. मन्नारा के पिता काफी समय से बीमार थे. अब पिता के निधन की खबर से मन्नारा पूरी तरह टूट गई हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखा गया. वो अपनी बहन मिताली हांडा के साथ नजर आईं.
मन्नारा का दिखा ऐसा हाल
मन्नारा को बेसुध हाल में एयरपोर्ट पर देखा गया. वो बहुत परेशान और टूटी हुई नजर आईं. वो फोन पर किसी से बात कर रही थीं. उनके साथ बहन मिताली भी थी. मिताली कैमरा देखकर साइड हट गई थीं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खबरों में है. सोशल मीडिया पर फैंस मन्नारा को हिम्मत और सपोर्ट दे रहे हैं.
मन्नारा ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'हमें दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे पिता रमन राय हांडा अब इस दुनिया में नहीं रहे. 16 जून को वो हमें छोड़कर चले गए. वो हमारी फैमिली की ताकत थे.'
मालूम हो कि मन्नारा चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा कजिन सिस्टर हैं. मन्नारा, प्रियंका की बुआ की बेटी हैं. प्रियंका के साथ मन्नारा का क्लोज बॉन्ड था.
वर्क फ्रंट पर मन्नारा साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. मन्नारा ने बिग बॉस 17 में देखा गया था. इस शो ने मन्नारा को बहुत नेम-फेम दिया था. मन्नारा इस शो के बाद लाफ्टर शेफ 2 में भी दिखीं. हालांकि, लाफ्टर शेफ 2 में वो अपना जलवा नहीं बिखेर पाईं. इसीलिए कुछ समय बाद वो शो से बाहर हो गईं.