नई दिल्ली: सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपना 32वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया. सलमान खान और अर्पिता के साथ अच्छी बॉन्डिंग रखने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. प्रियंका चोपड़ा ने जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए अपनी और अर्पिता की एक थ्रोबैक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटो के साथ प्रियंका ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक अर्पिता खान. हर दिन प्यार और रोशनी से भरा रहे. आपको बहुत शुभकामनाएं."
2014 में अर्पिता और आयुष की हुई थी शादीअर्पिता खान और आयुष शर्मा ने नवंबर 2014 में शादी की थी. इस जोड़े ने हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में शादी की. अर्पिता खान ने 2016 में अपने पहले बच्चे के रूप ममें बेटे आहिल को जन्म दिया. इसके बाद 27 दिसंबर, 2019 को बेटी आयत का जन्म हुआ. आयत का जन्मदिन सलमान खान के जन्मदिन के साथ मैच होता है. काम की बात की जाए तो आयुष शर्मा ने 2018 में फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. आयुष अब ललित बुटानी की फिल्म क्वाथा में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें-
Sidharth Malhotra से मिलकर ऐसा था रीयल Captain Vikram Batra के पेरेंट्स का रिऐक्शन, वीडियो में देखें