CONFIRMED: ऑस्कर समारोह में शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा
एजेंसी | 25 Feb 2017 12:33 PM (IST)
लॉस एंजिलिस: मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 89वें वाषिर्क अकादमी पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए तैयार हैं. 34 वर्षीय अभिनेत्री ने इंग्लिश रॉक बैंड ‘द रॉलिंग स्टोन्स’ के अगुआ मिक जैगर के साथ ली गयी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुये इस खबर की पुष्टि की है. हवाई अड्डे के टर्मिनल के भीतर ली गयी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुये प्रियंका ने लिखा है, ‘‘ऑस्कर हम यहां आ गये हैं..मिक जैगर..ला ला लैंड...’’ ‘क्वांटिको’ की इस स्टार ने पहली बार पिछले साल ऑस्कर में शानदार एंट्री की थी जहां उन्होंने अभिनेता लीव श्राइबर के साथ सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन के लिए एकेडमी अवार्ड दिया था. उस समय उन्होंने लेबनानी डिजाइनर जुहैर मुराद का डिजाइन किया गया सफेद रंग का खूबसूरत गाउन पहना था. प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ प्रदर्शित होने वाली है, जिसमें उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन नजर आएंगे. इस फिल्म में अभिनेत्री खलनायिका की भूमिका में हैं और यह फिल्म मई में रिलीज होगी.