लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' भारत में अभी सिनेमाघरों में आनी बाकी है. इस बीच प्रियंका से दो फिल्मों 'ए किड लाइक जेक' और 'इजन्ट इट रोमाटिक' में काम करने को लेकर बातचीत चल रही है.
वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, प्रियंका जून में फिल्म 'ए किड लाइक जेक' की शूटिंग करेंगी और फिर टेलीविजन सीरीज 'क्वांटिको' की शूटिंग शुरू करने से पहले तुरंत बाद ही 'इजन्ट इट रोमांटिक' की शूटिंग शुरू कर देगी.
बता दें कि प्रियंका ने अमेरिकी टीवी श्रृंखला 'क्वांटिको' से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल की. इन दिनों प्रियंका बेवॉच के प्रमोशन में व्यस्त् हैं. ये फिल्म यूएस में रिलीज हो चुकी है और उनकी भूमिका की काफी तारीफ हो रही है.