Priyanka Chopra Brother Siddharth Wedding: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय फाइनली 7 फरवरी, 2025 को शादी के बंधन में बंध गए. इस जोड़ी ने अपने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए. वहीं शादी के बाद न्यूली वेड कपल का वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया. इस दौरान सिद्धार्थ और उनकी नई नवेली दुल्हन ने पैप्स के लिए पोज भी दिए. कपल म

मॉर्डन अवतार में नजर आए न्यूली वेड सिद्धार्थ-नीलमवेडिंग रिसेप्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम ने ग्रीन कलर की बॉडी हगिंग कटआउट ड्रेस पहनी थी. इसे उन्होंने हाई हील्स के साथ पेयर किया था. नीलम इस दौरान अपना मैरून कलर चूड़ा और माथे पर सिन्दूर फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आईं. वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ ब्लू सूट में डैशिंग लग रहे थे. इसे उन्होंने ब्राउन शूज के साथ पेयर किया था.

 

प्रियंका की मां मधु भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईंप्रियंका और सिद्धार्थ की मां मधु चोपड़ा अपने बेटे की रिसेप्शन पार्टी में काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. उन्बोंने फ्लोर-लेंथ ड्रेस पहनी थी जिसे उनाहोंने फ्लोरल नेट जैकेट के साथ लेयर किया था. मिसेज चोपड़ा ने अपने लुक को हाई हील्स, एक जोड़ी झुमके और डायमंड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया था.

प्रियंका के सास-ससुर ने भी दिए पोजट्रेडिशनल आउटफिट में शादी में शामिल होने के बाद, प्रियंका चोपड़ा के सास-ससुर डेनिस और पॉल केविन जोनस सिद्धार्थ और नीलम की रिसेप्शन पार्टी में वेस्टर्न आउटफिट में पहुंचे थे. निक की मां इस दौरान गोल्डन कलर की मिडी ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट हील्स और मैचिंग शाइनी गोल्डन पर्स के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने अपने बालों को ओपन रखते हुए मिनिमल मेकअप किया था. जहां तक ​​पापा जोनस की बात है तो वह ब्लू सूट के साथ फॉर्मल शूज में डैशिंग लग रहे थे.

ये भी पढ़ें:-Deva Box Office Collection Day 8: 'देवा' का अब फ्लॉप होना तय, दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही लाखों में सिमटी कमाई