Joe Jonas And Sophie Turner Welcome Second Baby: देसी गर्ल से ग्लोबल आईकॉन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस के घर कुछ समय पहले ही नन्ही परी ने दस्तक दिया है. अपनी लाडली का नाम कपल ने माल्ती मैरी चोपड़ा रखा है. वहीं अब उनकी जेठानी सोफी टर्नर के घर किलकारियां गूंजी है. एक्ट्रेस सोफी टर्नर बीते गुरुवार को दूसरी बार मां बनीं हैं. 

जी हां, सोफी टर्नर और जो जोनास (Joe Jonas) दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं. सोफी टर्नर ने दूसरी बार बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस की बेबी बंप वाली तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रहीं. ऐसे में फैंस इनके बेबी की झलक देखने के लिए बेताब हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. हालांकि, जो जोनस और सोफी टर्नर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं. दोनों ने 2016 में डेटिंग शुरू की थी. डेटिंग के सालभर बाद दोनों ने अक्टूबर 2017 में सगाई की थी. दोनों की शादी साल 2019 में लास वेगास में सीक्रेट अंदाज में हुई थी. फिर दो महीने बाद फ्रांस में दोबारा पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की दो साल की बेटी 'विला' है. 

हॉलीवुड की मशहूर स्टार हैं सोफी टर्नरसोफी (Sophie turner) हॉलीवुड फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस है. उन्हें खासतौर पर टीवी शो 'द गेम ऑफ थ्रोन्स' (The Game Of Thrones) के लिए जाना जाता है. 59 एपिसोड वाले इस शो में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. इसके लिए वह 3 बार अवॉर्ड जीत चुकी है. वहीं 2016 में वह बेस्ट ग्लोबल एक्ट्रेस का खिताब भी जीत चुकी हैं. गेम ऑफ थ्रोन्स के अलावा वह 'अनादर मी', 'जोशी', 'टाइण फ्रीक', 'डार्क फोनिक्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- सिंगल मदर बन Sushmita Sen ने की दोनों बेटियों की परवरिश, जानिए मिस यूनिवर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये खास बातें

Shabaash Mithu Review: तापसी पन्नू ने मिताली राज की कहानी दिखाने के लिए मारा जोरदार शॉट, जानिए कैसी है फिल्म