मुंबई: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की वीडियो सीरीज #BehindTheTweets में नजर आने वाली पहली भारतीय हैं. #BehindTheTweets एक वीडियो सीरीज है जिसमें कई मशहूर हस्तियां अपने बहुचर्चित ट्वीट्स के पीछे के राज खोलेंगी.
37 साल की प्रियंका अभिनेत्री इस समय अपनी अगली हिंदी फिल्म 'स्काई इज पिंक' के प्रचार के लिए भारत में हैं. उनकी इस वीडियो सीरीज का पहला वीडियो सोमवार को ट्विटर पर रिलीज किया गया.
The Sky Is Pink : फिल्म निर्देशन के बारे में खुल कर बोली प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा- कंसर्ट के दौरान वरुण धवन के इस गाने पर निक जोनास ने ली थी एंट्री
प्रियंका चोपड़ा ने कहा 'मैं कुछ समय से ट्विटर इस्तेमाल कर रही थी. फिर से अपने पुराने ट्वीट देखना और उसके पीछे की कहानी को याद करना बहुत मजेदार है.'
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास ने किया खुलासा, बीमारी के डर से चले गए थे कोमा में
VIDEO: 'द स्काई इज़ पिंक' के नए गाने 'पिंक गुलाबी स्काई' में ज़ायरा संग जमकर नाचीं प्रियंका
हॉलीवुड हस्तियों जैसे ब्लेक लाइवली, जोनास ब्रदर्स और कोल स्प्राउज जैसे चर्चित नाम भी #BehindTheTweets से जुड़े हैं. इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही सोनाली बोस द्वारा निर्देशित 'स्काई इज पिंक' में प्रियंका के साथ अभिनेता फरहान अख्तर हैं.