DEEPIKA PADUKONE & RANVEER SINGH WEDDING: जहां अनुष्का शर्मा ने इनका मैरिड क्लब में स्वागत किया है तो वहीं बाकी इंडस्ट्री लगातार इनकी तस्वीरें देखकर तारीफ करती नहीं थक रही.
DEEPIKA PADUKONE & RANVEER SINGH WEDDING: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आज इटली में शादी रचा ली. दो दिन चले विवाह समारोह की पहली झलक इस कपल ने आज सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके साथ ही लगातार ने उन्हें विवाहित जीवन की शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं. जहां अनुष्का शर्मा ने इनका मैरिड क्लब में स्वागत किया है तो वहीं बाकी इंडस्ट्री लगातार इनकी तस्वीरें देखकर तारीफ करती नहीं थक रही. आपको बताते हैं कि बॉलीवुड ने किस तरह इस जोड़े को बधाई दी है. अनुष्का शर्मा ने दीपिका और रणवीर को शादी के इस खूबसूरत सफर के लिए बधाई दी है और साथ ही मैरिड क्लब में स्वागत किया है. अभिनेता सोनू सूद ने लिखा है कि दोनों साथ में बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रहे हैं. अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा है- हैप्पी मैरिड लाइफ. इसके अलावा आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और टाइगर श्रॉफ सहित कई बड़े सितारों ने इस जोड़े के इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर कमेंट किया है. यहां देखें आपको बता दें कि इस साल की ये मोस्ट अवेटेड शादी इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत विला देल बलबियानेलो (Villa del balbianello) में हुई. शादी कोंकणी और सिंधी दोनों रीति रिवाजों से हुई. शादी के बाद इस जोड़े ने मीडिया को मिठाई और एक थैंक्यू कार्ड भी भेजा. एबीपी न्यूज़ को भी दीपिका और रणवीर ने स्वीट के साथ-साथ कार्ड भेजा और थैंक्यू कहा. इस शादी में परिवार और कुछ करीबी लोग शामिल हुए. जोड़े ने कहा है कि वे बेंगलुरु में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को विवाह का रिसेप्शन देंगे. फिल्मी दुनिया के लोगों के लिए एक दिसंबर को अलग से पार्टी रखी गई है. इन्होंने मेहमानों से आग्रह किया है कि वे अपना गिफ्ट दीपिका के 'द लाइव लव लाफ फाउंडेशन' को दान के रूप में दें.