नई दिल्ली: बॉलीवुड की देसी गर्ल एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं. उनकी फिल्म The Sky Is Pink सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इन दिनों प्रियंका इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. एबीपी न्यूज़ से प्रियंका चोपड़ा और उनकी डायरेक्टर शोनाली बोस ने खास बातचीत की.


प्रियंका ने ये फिल्म अपनी शादी के वक्त शूट की थी. शादी के चार दिन पहले तक दिल्ली में प्रियंका लगातार काम करती रही थीं. प्रियंका ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा, ''शूटिंग के दौरान मैं पापा को बहुत याद कर रही थी. जब उनका निधन हुआ तब मुझे बहुत गुस्सा आया था और मैंने चार दिन बाद ही शूटिंग शुरु कर दी थी. इस फिल्म ने मुझे उस दर्द से उबारा है. इस फिल्म में जो फीलॉसफी अदिति की है वही शोनाली की भी है. जो जिंदगी होती है जब आपको सामने है तब उसे सराहना बहुत जरूरी है. जो लोग जिंदा हैं उन्हें हम लोग भूल जाते हैं. जो चले गए उन्हें याद करते हैं. वर्तमान में जीना सीखा मैंने इस फिल्म से.''


जब शोनाली बोस से एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि उन्होंने मुख्य किरदार के लिए प्रियंका को क्यों चुना? तो उन्होंने कहा, ''हमारी फिल्म की किरदार अदिति चौधरी बहुत सुंदर है, स्ट्रॉंग है, लविंग है. ये सब कुछ प्रियंका में दिखाई देता है. वो खुद भी ऐसी हैं और बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं.''


प्रियंका ने फिल्म अपने फेवरिट डायलॉग को लेकर बात की. प्रियंका को इस फिल्म का ये डायलॉग काफी पसंद आया, ''मुझे आयशा के अलावा और कुछ करना आता ही नहीं. मैंने ज़िंदगी भर बस उसी का ख्याल रखा है. ना तो मैं अपने आप को जानती हूं और ना ही किसी और को...''


जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहन सर्राफ भी दिखाई देंगे.


The Sky Is Pink फिल्म को लेकर Priyanka Chopra से Dibang की खास बातचीत | Exclusive Interview