नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में पति निक जोनास के साथ घुड़सवारी का लुत्फ उठाती नज़र आई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो और निक समंदर किनारे घोड़े पर बैठे नज़र आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है.

प्रियंका इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक में तो वो पति निक के साथ नज़र आ रही हैं, जबकि दूसरे में वो खुद अकेली ही घुड़सवारी करती नज़र आ रही हैं. इस दौरान प्रियंका किसी हॉर्स राइडर के लुक में ही दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कावबॉय हैट भी पहना हुआ है साथ खास तरह की जैकेट पहने भी दिखाई दे रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अक्सर एक दूसरे के साथ वक्त बिताने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. दोनों के फैंस इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. भारत ही नहीं दुनियाभर में प्रियंका और निक के फैंस मौजूद हैं.

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 1 दिसंबर 2018 को राजस्थान के जोधपुर में मौजूद उमैद भवन पैलेस में शाही शादी की थी. दोनों की शादी का कार्यक्रम करीब तीन दिनों तक चला था. खास बात ये है कि इन्होंने हिंदु और ईसाई दोनों तरह के रीति रिवाज के साथ शादी की थी.