लॉस एंजिलिस: गायक निक जोनस जब प्रियंका चोपड़ा के साथ भारत आए थे तो दोनों के बीच एक तरह से संबंधों की पुष्टि हुई थी, लेकिन अभिनेत्री ने अब कहा है कि वे अब भी एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं. एक हफ्ते के भारत प्रवास के दौरान प्रियंका ने निक का परिचय अपनी मां मधु चोपड़ा और अपने दोस्तों से कराया था.

35 साल की प्रियंका ने एक मैगजीन से कहा, ‘‘हम एक-दूसरे को समझने में लगे हुए हैं और मेरा मानना है कि यह उनके लिए शानदार अनुभव है. उन्होंने ऐसा ही कहा. मेरा मानना है कि वास्तव में वह इसका आनंद उठा रहे हैं. यह काफी अच्छा था. उन्होंने अच्छा समय गुज़ारा किया.’’

प्रियंका ने कहा कि कुछ लोगों के लिए दूसरे महत्वपूर्ण लोगों के साथ पहली बार यात्रा करना संबंधों में मील का पत्थर साबित होता है, लेकिन उनके लिए यह सामान्य बात है.

प्रियंका ने बताया, ‘‘मेरे लिए पूरी जिंदगी यात्रा है. मैं हर दो हफ्ते में एक अलग विमान से यात्रा करती हूं. मेरा परिवार यात्रा करता है, मेरे दोस्त मेरे साथ यात्रा करते हैं. मेरे शब्दों में यह बड़ी बात नहीं है. यह मेरे लिए सामान्य है.’’