प्रियंका चोपड़ा जोनस और दीपिका पादुकोण इस बार के मेट गाला में अपनी परिकथाओं के किरदारों से प्रेरणा लेकर उतरी. दीपिका और प्रियंका की मौजूदगी ने प्रशंसकों को एहसास कराया कि थोड़ा सा रोमांच फैशन की दुनिया में लंबा रास्ता तय करता है. इस दौरान प्रिंयका चोपड़ा ने कहा कि वो इस इवेंट में भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अपनी इस लुक में बिंदी को जगह दी है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि प्रियंका ने माथे पर सिल्वर रंग की बिंदी लगा रखी है. प्रियंका इसी कार्यक्रम में अपने पति निक जोनस से मिली थीं. प्रियंका ने कार्यक्रम के लिये ‘‘एलिस इन वंडरलैंड’’ की लेविस कैरोल का लुक धारण किया था. प्रियंका ने अपने लुक को पूरा करने और उसमें भारतीयता का रंग भरने के लिये बिंदियों का भी इस्तेमाल किया. कार्यक्रम में निक भी शामिल हुए. निक ने ट्वीट किया, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज रात ‘कैम्प रॉक’ प्रेरित परिधान पहनना चाहिए क्योंकि मेट गाला 2019 का थीम ‘कैम्प’ दिया गया है.’’ दीपिका की स्टाइलिस्ट शालीन नथानी के अनुसार अभिनेत्री ने कार्यक्रम के लिये ‘‘कैम्प बार्बी’’ का लुक अख्तियार किया. दोनों भारतीय अभिनेत्रियों ने 2019 के मेट गाला रेड कार्पेट के लिये इस साल के थीम ‘‘कैम्प : नोट्स ऑन फैशन’’ को अपने-अपने अंदाज में पेश किया. मेट प्रदर्शनी के अनुसार थीम की एक संवेदनशीलता होती है जिसमें ‘‘सजना-संवरना’’ से लेकर ‘‘किसी मामूली चीज से भी सौंदर्यबोध कराना’’, यह सबकुछ शामिल होता है.