Akshay Kumar Priyanka Chopra Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह कई बड़े सितारों को एक साथ स्पॉट किया गया. इन स्टार्स में ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, दोनों ही एक्टर्स एक ही फ्लाइट से एक ही टाइम पर मुंबई पहुंचे थे. हालांकि, अक्षय और प्रियंका ने अलग-अगल गेट से एयरपोर्ट से एग्जिट की थी.  


प्रियंका चोपड़ा आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
मानव मंगलानी के इंस्टा पर शेयर की की वीडियों में प्रियंका चोपड़ा आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं. वे तीन साल बाद इंडिया लौटी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस की घर वापसी की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी. वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद पैपराजी ने इस दौरान प्रियंका की जमकर तस्वीरें क्लिक की. लुक की बात करें तो दिवा ने कंफर्टेबल डेनिम कैरी किया था. डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में प्रियंका स्टाइल क्वीन लग रही थीं.


 






अक्षय कुमार मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
वहीं मानव मंगलानी ने अपने इंस्टा पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की भी मुंबई एयरोर्ट से बाहर आने की वीडियो शेयर की है. इस दौरान राम सेतु एक्टर ब्लैक आउटफिट में नजर आए. अक्षय ने ब्लैक लॉन्ग हूडी के साथ ब्लैक लूज ट्राउजर कैरी किया था. इस दौरान उन्होंने एक कैप भी लगाई हुई थी और एक बैग भी हैंग किया हुआ था.


 






अक्षय और प्रियंका ने एयरपोर्ट के अलग-अलग गेट से की एग्जिट
बता दें कि प्रियंका और अक्षय कुमार बेशक एक ही टाइम पर एयरपोर्ट से निकले थे लेकिन उनकी एग्जिट अलग-अलग गेट से हुई थी इस वजह से पैपराजी उनकी एकसाथ तस्वीरें क्लिक नहीं कर पाए.


प्रियंका और अक्षय का था सीरियस अफेयर
बता दें कि कभी अक्षय और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की अफवाह बॉलीवुड में सुर्खियों में रहती थी. ख़बरों के मुताबिक इनके बीच नजदीकियां साल 2003 में आई फिल्म ‘अंदाज़’ से बढ़ीं थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. साल 2003 में आई फिल्म ‘अंदाज़’ के बाद 2004 में आई फिल्म ‘ऐतराज़’ में भी यह जोड़ी नज़र आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना को जब अपने पति के कथित अफेयर के बारे में पता चला था. दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था. ख़बरों की मानें तो ट्विंकल ने ही अक्षय को यह सख्त हिदायत देते हुए अपनी कसम दिलवाई थी कि वो आज के बाद कभी भी प्रियंका चोपड़ा के साथ काम नहीं करेंगे. बताते हैं कि 2005 में आई फिल्म ‘वक्त : रेस अगेंस्ट टाइम’ के बाद से अक्षय ने फिर कभी प्रियंका के साथ काम नहीं किया.




अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की हाल ही में ‘राम सेतु’ फिल्म रिलीज हुई है. हालांकि फिल्म की ओपनिंग ठीक ठाक रही थी लेकिन फिल्म अब कमाई के मामले में पिछड रही है. अक्षय कुमार की इस साल ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘कटपुतली’,  ‘रक्षा बंधन’ सहित ज्यादातर फिल्में  बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई हैं.  वहीं प्रियंका के वर्क फ्रटं की बात करें को देसी गर्ल को आखिरी बार ‘द मैट्रिक्स रिसर्सेक्शन्स’ में देखा गया था. फिलहाल उनके पास पाइपलाइन में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ ‘जी ले जरा’ है. उन्होंने डेब्यू वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के लिए भी अपना काम पूरा कर लिया है.


ये भी पढ़ें:-Ali Fazal की शादी में गर्लफ्रेंड सबा के साथ पहुंचे Hritik Roshan ने एक्टर को लगा लिया था गले, देखें इनसाइड Pics